बिहार: अररिया के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार यानि आज खाद नहीं मिलने से गुस्साए किसानों ने आ’त्मदा’ह करने पर उतारू हो रहे हैं। किसानों ने हांसा-पूर्णिया मार्ग को गुणवंती मिल चौक और विजय चौक पर सड़क जाम कर जमकर हं’गामा भी किया गया।
खाद नहीं मिलने से आक्रो’शित किसानों ने हांसा पूर्णिया मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम रखा। जाम के कारण सड़क के दोनो और गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। सड़क जाम कर रहे आक्रो’शित किसान चंदन राय, बिलसन राय, जितेन्द्र राय, सुगनांद राय, सुशील राय, संजन मंडल, बिजेन्दर राय आदि ने बताया कि गुरूवार सुबह में एक ट्रैक्टर पर करीब दो सौ बोरी खाद आया है। हमलोगों ने खाद लढ़े टैक्टर को विजय चौक पर पकड़ा है। किसानों का कहना था कि इस खाद को यही पर किसानों में बांट दिया जाए, लेकिन बीएओ खाद नहीं बंटवा रहे थे। इस बात को लेकर किसानों का गु’स्सा और भ’ड़क उठा।किसान इतने आक्रो’शित हो उठे की एक किसान ने पे’ट्रोल छिड़ककर आ’त्मदा’ह करने की कोशिश करने लगे। हालांकि शरीर पर पे’ट्रोल छिड़कने के दौरान ही बौसीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने किसान से मा’चिस छीन ली। किसानो का कहना हैं कि खाद दुकानदार रात के अंधेरे में 1800 रुपया में ब्लैक से खाद बेचता है। लेकिन जब वे खाद लेने जाते है तो दुकानदार कहता है कि खाद नहीं है।रानीगंज बाजार में ब्लॉक चौक के समीप हजारों की संख्या में किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे हुए थे। भोड़हा के किसान समसुद्दीन, इश्तियाक, चंदन यादव, सुदेश राय, रानीगंज के किसान हकीम, मीना देवी, सुगिया देवी आदि ने बताया कि सुबह के पांच बजे से लाइन में लगे है। 11 बज रहा है लेकिन दुकानदार दुकान ही नहीं खोला है। दुकान के आगे सैकड़ो किसान लाइन में लगकर धक्का मुक्की करने पर उतारू थे। लेकिन किसी किसान को खाद नहीं मिल रही थी।
Be First to Comment