घटना मुंबई के अंधेरी की हैं जहां एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक से आग लग गयी और ये आग धीरे-धीरे इतनी तेज हो गयी की पूरा स्कूटर धु-धुकर जलने लगा।जिसके बाद पानी और फायर इक्स्टिंगग्विशर की मदद से स्कूटर में लगी आग पर काबू पाया गया।
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगी है, वह SaharaEVOLS का X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर है। सहारा ग्रुप की यह कंपनी जून 2019 में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में उतरी थी। कंपनी ने 50,000 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और 60,000 थ्री-व्हीलर बनाने के लिए ग्वालियर की सुपरइको ऑटोमोटिव से साझेदारी की है। X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 80,000 रुपये के करीब है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 80 किलोमीटर है और इसमें 1.9KWh लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है। स्कूटर में 250 वॉट का मोटर है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में सुपरइको ऑटोमोटिव ने बताया है कि वह इस खामी की जांच कर रहे हैं साथ ही, उन्होंने बेंगलुरु में अपने थर्ड पार्टी वेंडर से इस मामले में संपर्क भी किया है। सुपर इको के प्रवक्ता ने ईटी ऑटो को बताया कि वे केवल व्हीकल बनाते हैं। हम इन-हाउस बैटरीज नहीं बनाते हैं। बैटरी, थर्ड पार्टी वेंडर से आती हैं। हमने बैटरी सप्लायर के सामने इस मामले को उठाया है। घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है।।इस साल सितंबर से यह चौथी ऐसी घटना है जो सामने आई हैं। लेकिन इसके पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। इससे पहले Pure EV के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लग गई थी। इसके बाद Okinawa के स्कूटर में आग लगने का मामला सामने आया था।
Be First to Comment