पूर्व मध्य रेल के मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक की ओर से स्पेशल ट्रेन के परिचालन की सूचना जारी की गयी हैं। रेलवे की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पटना जंक्शन से इरोड़ जंक्शन के बीच एक-तरफा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 दिसम्बर से होगा। ट्रेन पटना जंक्शन से 13 दिसंबर की दोपहर दो बजे खुलेगी। पटना से खुलने के बाद ट्रेन पटना साहिब, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, आसनसोल मेन होते भुवनेश्वर के रास्ते विजयवाडा होकर इरोड जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के चार, स्लीपर के 12, एसी थ्री के चार व एसी टू टीयर के एक कोच होंगे।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आद्रा, बांकुडा, विशाखापट्टनम, पेरम्बूर, सेलम समेत अन्य स्टेशनों पर रूकेगी। ट्रेन का विस्तृत समय सारिणी के लिए यात्री रेलवे की वेबसाईट या एनटीईएस एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, ट्रेन में कोविड के निर्देशों का हर हाल में पालन करना होगा।

पटना से चलेगी एक-तरफा स्पेशल ट्रेन, 13 दिसम्बर से होगा परिचालन
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from LatestMore posts in Latest »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from RAILMore posts in RAIL »
Be First to Comment