बिहार फ़ाउंडेशन के माध्यम से अब तक एक हज़ार कैंसर मरीजों का इलाज कराया गया हैं। उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार फाउंडेशन और मुंबई स्थित निवेश आयुक्त कार्यालय ने टाटा स्मारक अस्पताल मुंबई के माध्यम से इसे कराया है।
1008 वें मरीज के रूप में सीवान जिला के गोरियाकोठी के रहने वाली शबनम परवीन को मुंबई कार्यालय के माध्यम से उपमुख्यमंत्री की वर्चुअल रूप से उपस्थिति में सहायता राशि दी गई। तारकिशोर प्रसाद ने स्थानीय इंदिरा भवन स्थित बिहार फाउंडेशन के कार्यालय कक्ष में फाउंडेशन के तहत चल रहे कार्यकलापों एवं भविष्य की योजनाओं की जानकारी ली हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह लाभ पटना और दिल्ली में इलाज हेतु सीमित तौर पर था, परंतु 15 फरवरी 2018 से बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मुंबई स्थित निवेश आयुक्त कार्यालय के माध्यम से भी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से अनुदान वितरण का प्रावधान किया। इसके तहत बिहार के रोगी, जो कैंसर का इलाज कराने टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई जाते हैं, उन्हें सभी उपयुक्त कागजात उपलब्ध कराने पर मुंबई में ही निवेश आयुक्त कार्यालय द्वारा अनुदान राशि स्वीकृत की जाती है।
Be First to Comment