Press "Enter" to skip to content

boat कंपनी ने लॉन्च किया नया नेक्बैन्ड इयरफोन, जानें बैटरी बैकअप

भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक ब्रैंड boAt ने बाजार में नया नेक्बैन्ड इयरफोन Rockerz 330 Pro लॉन्च किया है। boAt Rockerz 330 Pro की कीमत 1499 रुपये है। कंपनी का दावा है कि इनमें 60 घंटे का लंबा बैटरी बैकअप मिलेगा। इतना ही नहीं, कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की चार्जिंग में ये इयरफोन्स 20 घंटे तक चल जाएंगे। नए क्बैन्ड इयरफोन आज से ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

BoAt Rockerz 255 Pro+ Neckband-Style Wireless Earphones Arrive in India, बोट  रॉकरज 255 प्रो वायरलेस ईयरफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

बोट रॉकर्ज 330 प्रो इयरफोन्स में कंपनी का सिग्नेचर साउंड मिलेगा। 60 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ लंबे सफर पर शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन होंगे। Rockerz 330 Pro में ब्लूटूथ वर्जन 5.2 का सपोर्ट मिलता है। इसमें डुअल पेयरिंग, फास्ट पेयरिंग, बेहतर कनेक्टिविटी रेंज और बेहतर बैटरी लाइफ के लिए हाई पावर एफिशिएंसी जैसे हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं।  रॉकर्ज़ 330 प्रो 10 मिमी बड़े ड्राइवरों से लैस है जो बिना रूकावट के क्रिस्टल क्लियर और पावरफुल बास प्रदान करते हैं। BoAt Rockerz 330 Pro को IPX5 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के साथ लंबे समय तक पहनने के लिए तैयार किया गया है।आप सिर्फ एक टैप के जरिए अपने फोन का वर्चुअल वॉइस असिस्टेंट एक्सेस कर सकते हैं। आप boAt Rockerz 330 Pro को 5 कलर ऑप्शन एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू, टील ग्रीन, रेजिंग रेड और ब्लेज़िंग येलो में खरीद सकेंगे। कंपनी का कहना है कि इन नेक्बैन्ड इयरफोन्स में ASAP Charge का फीचर दिया गया है, जो 10 मिनट की चार्जिंग पर ही 20 घंटों का बैकअप तैयार कर देता है। इसमें एक मल्टी-फंक्शन बटन दिया गया है, जिसके जरिए आप स्मार्टफोन के कॉल्स को रिसीव या रिजेक्ट करना आसान हैं।

Share This Article
More from AUTOMOBILESMore posts in AUTOMOBILES »
More from FashionMore posts in Fashion »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from GadgetsMore posts in Gadgets »
More from LatestMore posts in Latest »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *