Press "Enter" to skip to content

सीवान : शहाबुद्दीन के घर होगा नामचीन हस्तियों का जमावड़ा

राजद के दिवंगत सांसद मो. शहाबुद्दीन का घर सोमवार को फिर से गुलजार होगा। उनके यहां बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक की नामचीन हस्तियों का जमावड़ा होगा।

दरअसल, सोमवार को उनकी बड़ी बेटी हेरा शहाब का निकाह होना है। इसका आयोजन 15 नवंबर को उनके प्रतापपुर स्थित पैतृक आवास पर होगा। समारोह की तैयारी शाही अंदाज में चल रही है। आयोजन को लेकर सभी इंतजाम लगभग पूरे कर लिए गए हैं।

समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था शहर के लगभग सभी होटलों में की गई है। 15 नवंबर को जहां हेरा शहाब का निकाह होने वाला है, वहीं दूसरी ओर ओसामा शहाब का वलीमा भी होना है।जानकारी हो कि ओसामा का निकाह 11 अक्टूबर को शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित मदरसे में हुआ था। वलीमा और निकाह के आयोजनों में लगभग 50 हजार से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है।


दिवंगत सांसद के पुत्र ओसामा ने आयोजन में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, अबु आजमी, बालीवुड के कई अभिनेता मुख्य रूप से शाहरुख खान, संजय दत्त सहित अन्य वीवीआइपी को आमंत्रित किया है। लोगों के भोजन व अन्य कार्यक्रम के लिए लगभग 10 बीघा में पंडाल बनाया गया है।

मोतिहारी के सैयद इफ्तेखार खान के बेटे डॉ. शदमान अपनी बारात को लेकर शहाबुद्दीन के पैतृक गांव प्रतापपुर पहुंचेंगे। शहाबुद्दीन के भांजे मो. नदीम ने बताया शादी समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। वहीं शादी में शामिल होने वाले अतिथियों के लिए पटना और गोरखपुर एयरपोर्ट पर गाड़ियों की व्यवस्था रहेगी, जिन्हें सीधे प्रतापपुर लाया जा सके।

गौरतलब है कि इसी साल एक मई को सिवान से राजद सांसद रहे शहाबुद्दीन का दिल्ली में निधन हो गया था। शहाबुद्दीन 2004 में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में तिहाड़ जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from NationalMore posts in National »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from SIWANMore posts in SIWAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *