सीवान : जिले में कलाकारों ने आकर्षक रंगोली बनाकर दीपावली मनायी। इस मौके पर आराध्या चित्रकला संस्थान के कलाकारों ने रंगोली बनायी।
कलाकारों ने प्राकृतिक में उपलब्ध आम के पत्ते, गेंदे के फूल और मूज की रस्सी से तोरण गेट बनाकर पारंपरिक विधि से सजाया। खास बात यह रही इसमें मुस्लिम कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया।
संस्थान के डायरेक्टर रजनीश कुमार का कहना है कि यह कला पारंपरिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है। ऐसे में खास त्यौहारों पर इन कलाओं से जनमानस में करुणा की भावना उत्पन्न की जा सकती है। इससे त्योहारों को और भी मनोरम बनाया जा सकता है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी इस विधा को अपनाएं और अपने आसपास के स्थानों को सजाएं। इस कार्यक्रम में कलाकार ज्योति, शालू, नरगिस, जैनाब, कृतिका, सोनाली, मनीषा, अन्वेषा, हीरामति, राज, गौरव, प्रिंस मौजूद थे।
Be First to Comment