पटना : सूबे के कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने एक बार फिर सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी है। उन्होंने सरकार पर चुनाव से पहले कई प्रकार से भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाये हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए राज्य सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। सूबे के अधिकारियों पर भी दबाव बनाया जा रहा है, ताकि वे सरकार के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करा सकें।
उन्होंने बताया कि कल हम लोगों ने दिलीप कुमार झा के बारे में आप लोगों को बताया था। सारी बातें आप लोगों के समक्ष रखी थीं। उन्हें जिन 25 बूथों की जिम्मेदारी मिली थी, उससे अब मुक्त कर दिया गया है। हमारी शिकायत पर ही यह कार्रवाई की गयी है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम चुनाव जीत रहे हैं, लेकिन यह बात इसलिए बता रहे हैं उनका चरित्र उजागर हो रहा है। यह लड़ाई लालटेन और तीर के बीच नहीं है। जनता और सरकार के बीच है।
उन्होंने कहा कि बिहार में शराब की बौछार हो रही है। कई जगह प्रशासन दारू बटवाने का काम कर रहा है। कई जगह तो थानाध्यक्ष ही फोन पर डीलरों से बात करके दारू बटवा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने सीएम पर शराब, साड़ी और नोट बांटने का आरोप भी लगाया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 30 तारीख को वोटिंग के दौरान बेईमानी हुई तो हम वहां पहुंच जाएंगे। जहां-जहां नोट बांटे गये हैं, जहां-जहां साड़ी बटी है, वहां-वहां की फोटो आपको दे देंगे। उन्होंने चुनाव आयोग की गाइडलाइन को नहीं मानने का भी आरोप लगाया।
इस दौरान तेजस्वी यादव ने छठ के नाम पर साड़ी बांटने का वीडियो भी दिखाया। कहा कि देखिए साड़ी बांटी जा रही है। कहां जा रहा है, नीतीश कुमार ने साड़ी दी। चोर दरवाजे से आए मुख्यमंत्री फिर चोरी कर रहे हैं।
Be First to Comment