मुजफ्फरपुर : जिले में पुलिस चाहे लाख दावे कर ले। लेकिन, सच यही है कि न तो शराब का धंधा रूक रहा है और न ही इसकी तस्करी। जिले में हर दिन कहीं न कहीं शराब पकड़ी जाती है।
इस दौरान शराब बरामदगी के साथ-साथ कहीं-कहीं गिरफ्तारी भी होती है, लेकिन परिणाम वही ढाक के तीन पात। मतलब कुछ नहीं। शराब माफियाओं का वही रवैया फिर से कायम रहता है। अगले दिन फिर से शराब का धंधा चालू।
अहम सवाल यह है कि आखिर, यहां शराब का धंधा चालू नहीं रहता तो हर रोज गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद भी लगातार शराब की तस्करी कैसे की जा रही है। जब तस्करी हो रही है, तभी तो बरामदगी हो पा रही है।
मुजफ्फरपुर शहर में बुधवार को गुप्त सूचना पर पुलिस ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र से दो मालवाहक वाहन और एक कार के साथ 1053 लीटर शराब बरामद की है। शराब के साथ चार धंधेबाजों को भी गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है।
मिठनपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि चारों वाहनों से 630 एमएम की बोतलों में 1053 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। मुजफ्फरपुर से अमन मोंटी की रिपोर्ट।
Be First to Comment