पटना : नगर निगम की स्थाई समिति के दो नए सदस्यों को मंगलवार कसे शपथ दिलाई गई। वार्ड नंबर 14 की पार्षद स्वेता राय और 57 कि पार्षद स्मिता रानी को पटना नगर निगम स्थायी समिति के सदस्य के तौर पर शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर मेयर सीता साहू और सभी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान सुचित्रा सिंह और विक्की मौर्या को स्थायी समिति के सदस्य से हटा दिया गया।
Be First to Comment