Press "Enter" to skip to content

बेतिया : जमीन विवाद में दो की हत्या की जांच करने पहुंचा राजद का प्रतिनिधिमंडल

खबर बेतिया अनुमंडल क्षेत्र से है, जहां जमीन विवाद में अक्सर अधिकारियों की लापरवाही से अक्सर मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। राजद के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय भाजपा विधायक पर नरसंहार घटना की जांच और आरोपी को गिरफ्तार करवाने के बजाये पीड़ित परिवार को धमाकाने का आरोप भी लगाया है।

इससे पहले योगापट्टी थाना के पडरौन में हुए हत्याकांड का जायजा लेने पहुंचे राजद के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुकेश यादव ने पीड़ित परिजनों से भेंट की। इसके बाद वे काफी गुस्से में नजर आये। सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरे जिले में अपराधियों का राज चल रहा है। यह घटना देख कोई भी रो देगा।

यह गरीब परिवार पेट पालने में व्यस्त है और इनके घर में कुछ गुंडों ने दो लोगों को मौत की नींद सुला दिया। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इसके बाद भी सत्ताधारी विधायक गुंडों को सजा दिलाने की बजाय पीड़ित परिवार को धमका और डरा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के कहने के बाद भी पुलिस प्रशासन घटना के दो घंटे बाद पहुंची। जब लोगों ने सूचना दी थी, उसी समय पहुंचते तो शायद आज दो जानें नहीं जातीं। उन्होंने कहा कि अक्सर जमीन विवाद का समाधान यहां पर मारपीट के बिना नहीं होता।

जिलाध्यक्ष ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि पूरी मजबूती से राजद पीड़ित परिवार के साथ है। उन्होंने राज्य सरकार से तत्काल परिवार के एक सदस्य को शिक्षा के अनुसार एक नौकरी और 5-5 लाख की अर्थिक मदद करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर राजद पीड़ित परिवार को इन्साफ दिलाने के लिए प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक घेराव करेगा।

Share This Article
More from BAGHAMore posts in BAGHA »
More from BETIAHMore posts in BETIAH »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliceMore posts in Police »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *