गोपालगंज : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वे जब चाहे आपराधिक घटना को अंजाम दे दे रहे हैं। मंगलवार को अपराधियों ने पांच लीटर पेट्रोल के लिए एक युवक की जान ले ली।
घटना कटेया थाने के गौरा गांव के समीप की है। यहां बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गुमटी में पेट्रोल डीजल की खुदरा दुकान चलाने वाले एक युवक को पांच लीटर पेट्रोल के लिए गोली मार दी। इस हमले में दुकान संचालक बुरी तरह ज़ख्मी हो कर सड़क पर गिर गया। अत्यधिक खून बहने से युवक की इलाज के दौरान कटेया रेफरल अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस के अुनसार, घटनास्थल यूपी की समा से सटा हुआ है। मृतक का नाम मंटू यादव है, वह कटेया के नेउरी निवासी राजदेव यादव का पुत्र था।
मिली जानकारी के मुताबिक मंटू यादव सड़क के किनारे गुमटी चलाता था। वह ,खुदरा पेट्रोल की बिक्री करता था। बताया जाता है कि सोमवार को एक अपाची बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी दुकान पर पहुंचे और पेट्रोल से भरी गैलन को लेकर भागने लगे।
यह देख कर दुकानदार मंटू यादव ने अपनी बाइक से अपराधियों का पीछा किया। कुछ किलोमीटर तक पीछा करने के बाद बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार संचालक को गोली सीने में मार दी। गोली लगने से दुकानदार घायल होकर कर वहीं बाइक से जमीन पर गिर गया।
इसके बाद घायल दुकानदार को ग्रामीणों के सहयोग से कटेया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने मरीज को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
इस संबंध में एसपी आनंद कुमार ने कहा कि हथुआ एसडीपीओ और कटेया की पुलिस इलाके की नाकाबंदी कर छापामारी कर रही है। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पकड़ियार होते हुए यूपी के फाजिलनगर की तरफ भागे हैं।
Be First to Comment