गोपालगंज जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर में तेज रफ्तार कार और बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो लोगों की मौ’त हो गई।
घटना मंगलवार सुबह सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप एनएच 27 की है। गोपालगंज की ओर से आ रही कार ने बाईक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाईक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहां से इलाज के लिए ले जाने के दौरान दोनों की मौ’त हो गई।
मृ’तकों में प्रभुनाथ सिंह व रंजीत मिश्रा शामिल हैं, जो सिधवलिया थाने के रामपुर गांव के निवासी थे। दोनों बरौली जाने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
मृ’तक के परिजन उदय सिंह ने बताया कि दोनों निजी काम से बरौली जाने के लिए बाइक से निकले थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गए। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दोनों की मौत हो गई।
घटना के बाद सिधवलिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहंुच कर कार को जब्त कर लिया। मृ’तकों के श’वों को पोस्ट’मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।
Be First to Comment