गोपालगंज : शहर में गुलाब चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। यहां पर रात भर हुई बारिश की वजह से गोपालगंज शहर के कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं।
शहर की प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है। जबकि शिक्षा विभाग का कैंपस हो या ट्रेजरी ऑफिस। सभी वार्ड और प्रमुख सड़क पानी में डूबे हुए हैं।
गोपालगंज शहर का राजेन्द्र नगर, अधिवक्ता नगर , राजीव नगर, सरेया और हनुमानगढ़ी का मोहल्ला पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं। जिसे लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
नगर परिषद द्वारा दावा किया गया था कि शहर की नालियों की सफाई करायी गयी है। लेकिन सफाई नहीं होने और जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
Be First to Comment