मुजफ्फरपुर न्यूज की खबर का असर
वैशाली : जिले के गोरौल प्रखंड की बकसामा पंचायत स्थित मध्य बिद्यालय, बकसामा के प्रधानाध्यापक सहित चार शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। उनसे स्पस्टीकरण भी मांगा गया है।
जानकारी हो कि इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था। विद्यालय में हो रही सारी गड़बड़ियों को एक साथ रखते हुए मुजफ्फरपुर न्यूज ने अपने पोर्टल पर खबर चलाया था। इसके बाद ही यह कार्रवाई हुई है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार से माध्यमिक वार्षिक परीक्षा 2022 में अधिक राशि वसूलने को लेकर भी स्पस्टीकरण मांगा गया है। इतना ही नहीं, विद्यालय का संपूर्ण प्रभार सात दिनों के अंदर बनाकर कार्यालय में जमा कराने का भी निर्देश जारी किया गया है।
मालूम हो कि जूनियर शिक्षक होने के वावजूद कई सालों से प्रखंड शिक्षक प्रमोद कुमार विद्यालय के प्रभारी पद पर कार्यरत हैं। बताते चले कि बीते दिनों बीइओ के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई अनियमितताएं पायी गयी थीं।
निरीक्षण में प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक उमेश कुमार,काजल किरण, एवम यासमीन खातून खातून बिना किसी सूचना के विद्यालय में अनुपस्थित पाये गए थे।
Be First to Comment