Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी : पिस्तौल के बल पर विवाहिता का अपहरण, जबरन की शादी

सीतामढ़ी : जिले में एक विवाहिता का पिस्तौल के बल पर अपहरण कर लिया गया। इसके बाद आरोपितों ने उसके साथ जबरन शादी भी कर ली। अब विवाहिता ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है।

विवाहिता ने रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र निवासी उदेश महतो सहित चार व्यक्तियों पर जबरन गाड़ी में बैठा कर पिस्तौल के बल पर अगवा करने का आरोप लगाया है। जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाने का भी आरोप लगाया है। उसका कहना है कि आरोपितों ने जबरन उससे स्टांप पेपर शादी करने के लिए हस्ताक्षर भी करवा लिया है।

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया है कि वह अपने मायके नानपुर थाना के एक गांव में थी। इसी दौरान ।7 जून को उसके मोबाइल पर टिकौली गांव निवासी उदेश महतो ने फोन किया कि मैंने तुम्हारी मां से सात हजार रुपये लिये थे। मैं बाहर खड़ा हूँ तुम बाहर आकर पैसा ले लो।

इसके बाद जब मैं बाहर निकली तो देखा कि घर के बाहर चार चक्का गाड़ी लगी है। जब नज़दीक़ गई तो गाड़ी में उदेश महतो, बजरंगी महतो, बिजली महतो और उमेश महतो थे। सभी ने मुझे जबरन गाड़ी में बैठा लिया और गमछे से मेरा मुंह बांध दिया। इस बीच पिस्तौल का भय दिखा कर चुप रहने की धमकी भी दी।

इसके बाद सभी लोग मुझे उदेश महतो के बहनोई के घर कफेन ले गये और एक कमरे में बंद कर दिया। वहां पर उदेश महतो ने मेरे साथ जबरन शारिरिक सम्बन्ध बनाया। इसके बाद वह मुझे महाराष्ट्र ले गया। वहां भी मेरे साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। इसी बीच 15 जून को उदेश महतो मुझे लेकर अपनी नानी के घर बेरबास बिहार ले आया।

इसके बाद 20 जून को उसने जबरन स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर बनवाकर शादी भी कर ली। अभी वर्तमान में वह दो माह की गर्भवती भी है। पीड़िता ने सभी आरोपितों पर उचित कार्रवाई की मांग की है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *