मधुबनी : जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रक से तीस लाख की शराब बरामद की है। इसके साथ ही ट्रक के ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया है। शराब अरुणाचल प्रदेश की बतायी जा रही है।
मामला सकरी थाना क्षेत्र के एनएच- 57 पर एक लाइन होटल के पास का है। उत्पाद विभाग की सेंट्रल टीम को गुप्त सूचना मिली कि सकरी थाना क्षेत्र में लाईन होटल के पास दस चक्का ट्रक खड़ा है, जिस पर धान की भुस्सी में शराब छुपा कर रखी गयी है।
इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच ट्रक की तलासी ली तो उसमें 13,485 शराब की बोतलें बरामद हुईं। शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है। मौके से टीम ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब की कीमत तकरीबन 30 लाख के करीब आंकी गई है।
उत्पाद विभाग ने पकड़े गए ट्रक, शराब और गिरफ्तार दो लोगों को सकरी थाना के हवाले कर दिया है। जानकारी हो कि इसी इलाके से पहले भी उत्पाद विभाग की टीम 400 सौ से ज्यादा कार्टन शराब जप्त की थी। लगातार शराब की बरामदगी से सकरी थाना पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।
Be First to Comment