गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के रास्ते तेज गति से जा रही बोलेरो को देख उत्पाद विभाग की टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। वाहन की तलाशी के दौरान 24 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान लाल रंग के बोलेरो गाड़ी तेज गति में पार हो गई। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने उनका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया।
उत्पाद विभाग के टीम ने जब वाहन की तलाशी ली तो उसमें रखी गयी देशी व विदेशी शराब और वाहन को जब्त कर कर लिया। दो शराब तस्करो को अपने हिरासत में ले लिया गया।
बल्थरी चेकपोस्ट प्रभारी प्रकाश चन्द्र ने बताया कि तस्करों ने पूछाछ में बताया है कि पकड़ी गयी शराब राहुल शर्मा व नागेंद्र शर्मा का बताया है।
दोनों तमकुही रोड माल गोदाम से शराब लोड कर गोपालगंज में डिलीवर करने के लिए लाया जा रहे थे। फिलहाल उत्पाद विभाग ने दोनों तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दी है।
Be First to Comment