बेगूसराय : जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद लगातार कटाव हो रहा है। इससे स्थानीय लोगों में भय का वातावरण है।
नदी के कटाव को देखते हुए साहेबपुर कमाल के राजद विधायक शत्तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ने गुरुवार को बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंताओं की टीम के साथ भवानंदपुर गांव पहुंच गंगा से हो रहे कटाव का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक और अभियंताओं को कटाव की समस्या से अवगत कराया।
दियारा वासियों ने बताया कि गंगा नदी में कटाव वर्षों से जारी है। पहले भी कई वर्ष पूर्व हुए भीषण कटाव से दर्जनों घर कट चुके हैं। एक बार फिर कटाव से लोगों में भय व्याप्त हो गया। दियारा क्षेत्र के शिवनगर, भवानंदपुर, गोखले नगर विष्णुपुर, ताजपुर, नौरंगा, शादीपुर, असर्फा, सोनदीपी, हुसैना, हसनपुर, कमालपुर आदि गांवों के पास कटाव हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने विधायक से कटाव का स्थाई निदान निकालने की मांग की। विधायक ने बताया कि सरकार से गंगा के कटाव पर रोक लगाने की मांग उन्होंने शून्य काल के दौरान सदन में उठाया था, लेकिन सरकार के आश्वासन के बाद भी गंगा कटाव पर रोक लगाने की दिशा में आज तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस समस्या को एक बार फिर विधानसभा में उठाने का काम करूंगा। फिलहाल कटाव पर कैसे रोक लगे इसका प्रयास किया जा रहा है।
Be First to Comment