सीतामढ़ी। रुन्नी सैदपुर के सीओ के आदेश से गरीबों में हड़कंप मच गया है। अब उन्हें यह डर सताने लगा है कि उन सभी का प्रधानमंत्री आवास योजना से बना घर भी तोड़ दिया जाएगा।
मामला रुन्नी सैदपुर थाने के मननपुर गांव का है। ग्रामीण सुरेंद्र साह, इस्लाम बैठा और आलम बैठा ने बताया कि इस ज़मीन पर लगभग 50 साल पहले से ही हमारे पूर्वज रहते आ रहे हैं। हमलोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जो रुपये मिले थे उसी से हमने यहां पर अपने घर भी बनाया।
इस बीच ग्रामीण राम धनी साह ने पदाधिकारियों के यहां गलत ढंग से यह आवेदन दिया है कि हमलोगों ने सरकारी रास्ते का अतिक्रमण कर घर बना लिया है। जबकि रास्ते की जो ज़मीन है उस पर पूर्व के मुखिया ने पहले ही ईंट सोलिंग करायी थी। बाद में उसी सरकारी रास्ते पर वर्ष 2019 में दूसरे मुखिया ने ढलाई भी करायी।
लोगों ने बाताया कि उसी रास्ते पर गांव के सभी लोग चलते हैं। ग्रामीण राम धनी साह हमलोगों को परेसान करने के लिए गलत आवेदन देकर हम गरीबों को बेघर करना चाह रहे हैं।
गांव के इस्लाम बैठा, आलम बैठा और सुरेंद्र साह ने बताया कि हमलोगों ने अब डीएम के जनता दरबार में भी आवेदन दे दिया है। अब देखते हैं प्रशासन हमारे साथ क्या करता है।
Be First to Comment