Press "Enter" to skip to content

दरभंगा : भाजपा विधायक ने संघ प्रमुख के बयान का किया समर्थन

भाजपा से मधुबनी ज़िले के बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल हमेशा अपने बयान के लिए मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। दरभंगा में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरएसएस प्रमुख के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान में रहनेवाला सभी व्यक्ति हिन्दू है।

उन्होंने कहा कि जिसे शक है वह अपना डीएनए टेस्ट करा ले, इस वैज्ञानिक युग मे उन्हें पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी लोग जिन्होंने अपने पूर्वजों को बदल दिया वे आज भी दूसरे देशों में हिन्दू मुसलमान के नाम से जाने जाते हैं।

बचौल इतने पर ही नहीं रुके, उन्होंने एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओबैसी को बरसाती मेढक बताते हुए जिन्ना का दूसरा रूप तक कह डाला। उन्होंने साफ सब्दो में कहा कि देश में तालिबानी और आतंकवादी सोच के लोगों को अफगानिस्तान चला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में सभी धर्मों के लोग हं। इस्लाम के सभी ग्रुप के लोग सिर्फ हिंदुस्तान में ही हैं। इतने सुंदर देश को वामपंथी विचार धारा के लोग और इस्लामिक कट्टरपंथी देश की तरह नर्क बनाना चाहते हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी और अमित शाह के रहते ये कभी सफल नहीं हो सकते।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार और दरभंगा में भी ऐसे घुसपैठी हैं, जिन्हें चिन्हित कर बाहर भेजना चाहिए । तालिबान की आजादी के लड़ाके बताने वाले को नेहरू और महात्मा गांधी का उदाहरण देते बताया कि हिंदुस्तान के आजादी में कभी भी किसी पर अत्याचार नहीं किया गया, लेकिन विश्व के इस्लामिक देश में क्या हो रहा है सब जानते हैं।

ओबैसी के उत्तर प्रदेश दौरे में अयोध्या का नाम फैजाबाद लिखने पर विधायक ने कहा कि उनके नाम बदलने से कुछ नही होगा । पांच सौ वर्षों बाद जो कलंक वहां था, उंसे मिटा कर वहा भव्य राम मंदिर बन रहा है। ओबैसी को इस्लामिक कट्टरपंथी और साम्प्रदायिक व्यक्ति बताते हुए कहा कि ये सभी गजवा-ए- हिन्द के तहत विश्व को इस्लामी कारण करने की अंतर्राष्टीय योजना के तहत काम कर रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *