रामनगर प्रखंड की गुदगुदी पंचायत के हरिहरपुर गांव में एक निर्माणाधिन पुलिया की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए रविवार को यहां के ग्रामीणों ने इसका जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने मिलकर प्रदर्शन करते हुए काम भी रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि निर्माण मानकों की धज्जियां उड़ाकर उक्त पुलिया का निर्माण मुखिया नसीब अख्तर द्वारा चल रहा। लोगों ने बताया कि पुलिया काफी कमजोर बनायी जा रही है। इससे पुलिया समय से पहले ध्वस्त होने का खतरा है।
लोगों का कहना था कि पुरानी पुलिया में से ईंट निकाल कर इस पुलिया में लगाया गया है। निर्माण में इसकी मजबूती का थोड़ा भी ख्याल नहीं रखा जा रहा। नतीजा पुलिया की गुणवत्ता पर ही प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है।
यदि इसके निर्माण में गुणवत्ता नहीं लाई गई तो, ऐसे ही निर्माण कार्य बाधित रहेगा। ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया घटिया पुलिया के निर्माण काफी तेज गति से कराकर राशि उठाकर बंदरबाट करने में जुटे हैं। बावजूद विभाग की तरफ से इसकी गुणवत्ता को लेकर चौकसी भी नहीं कि गई है।
Be First to Comment