समस्तीपुर के अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में इनोवेटर्स इन हेल्थ (इंडिया) ने शनिवार को 250 एलपीएम की क्षमता वाला पीएसए मेडिकल ऑक्सिजन प्लांट तैयार कर स्वास्थ्य समिति को सौंप दिया।
प्लांट का निरीक्षण करते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि इस प्लांट से 50 कोविड-19 से संक्रमित रोगी का उपचार एक ही साथ अब अनुमंडल अस्पताल रोसड़ा में हो सकेगा।
समस्तीपुर ज़िले का यह पहला ऑक्सिजन प्लांट है, इसके अतिरिक्त अन्य अनुमंडल एवं सदर अस्पताल में भी जल्द ऐसे प्लांट तैयार किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कम समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कर स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को बल देने के लिए आईआईएच (इंडिया) का विशेष सहयोग रहा है। आईआईएच (इंडिया) ने आम जन से प्राप्त राहत कोष से समस्तीपुर के साथ गोपालगंज में भी एक ऑक्सीजन प्लांट तैयार कर ज़िला को सौंपा है।
आईआईएच (इंडिया) के ट्रस्टी डॉ मनीष कुमार ने बताया का संस्था मुख्य रूप से टीबी उन्मूलन में वर्षों से कार्य करता आ रहा है, कोरोना महामारी के बीच संस्था ने मज़बूती के साथ सहयोग दिया है।
उन्होंने बताया कि इस प्लांट से स्वास्थ्य विभाग को उपचार करने में काफी मदद मिलेगा। मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राणा, डीपीएम स्वलेन्द्र दास, प्रबंधक चंदन कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।
Be First to Comment