मोतिहारी। लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार की सभी नदियां उफान पर है। वहीं गंडक, सिकरहना, सिहित, लेपली, नादिया, बंगरी पसाह सहित कई नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है।
इससे पूर्वी चंपारण जिले से गुजर रही ये नदियों में तेजी से कटाव हो रहा है। इससे किनारे बसे लोगों के घरों पर खतरा मंडराने लगा है। पिपरा विधानसभा क्षेत्र के नहर पकड़ी गांव के पास बांध के किनारे बसे लगभग दो दर्जन से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है।
हालांकि, नदी कि इस रौद्र रूप को देखते हुए मौके पर पहुंचे पिपरा के बीजेपी विधायक श्याम बाबू यादव ने कटाव रोधी कार्य शुरू करा दिया।
वहीं विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सबके सहयोग से नदी किनारे बोरी में मिट्टी बालू भर कर कटाव रोकने का कार्य शुरू करा दिया गया है।
इस मामले में डीएम शीर्षत कपिल अशोक का कहना है कि प्रशासन कि पैनी नजर ऐसे जगहों पर है और जहां से इस तरह कि सूचना आ रही है वहां त्वरित कार्रवाई किया जा रहा है ।
Be First to Comment