सोनपुर। भारतीय रेलवे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ-साथ उनके आश्रितों को उम्मीद (यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड) के माध्यम से भारतीय रेलवे के सभी अस्पतालों एवं रेलवे द्वारा मान्यताप्राप्त सभी निजी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी।
सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक श्री नीलमणि के आदेश पर कार्मिक विभाग द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों एवं पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए उम्मीद मेडिकल कार्ड रजिस्ट्रेशन एवं दस्तातवेज अपलोड के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी, जिन्होंने अभी तक उम्मीद पोर्टेल (umid.digitalir.in)पर रजिस्ट्रेशन एवं दस्तावेज अपलोड नहीं किया है। जिनको उम्मीद कार्ड बनाने में परेशानी आ रही है। उनकी सहायता के लिए कार्मिक विभाग द्वारा सोनपुर मंडल में 03 जगहों पर उम्मीद कैंप का आयोजन किया जा रहा है ।
यह आयोजन 06 एवं 07 सितंबर को रेलवे समुदायिक भवन , सोनपुर में 08 एवं 09 सितंबर को सहायक मंडल इंजीनियर (दक्षिण) कार्यालय, मुजफ्फरपुर में 10 एवं 11 सितंबर को रेलवे इंटर कॉलेज एवं गढहरा में सुबह 10:30 से सायं 4:30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा ।
कैंपों में ऐसे सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी, जिनका उम्मीद कार्ड अभी तक नहीं बना है। अपने साथ स्वयं एवं परिवार के आश्रित सदस्यों का पासपोर्ट आकार की एक – एक रंगीन फोटो एवं योग्य आश्रित सदस्यों का आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड , जन्मतिथि प्रमाण हेतु वैध दस्तावेज, पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर का हस्ताक्षर, सातवें वेतन आयोग के तहत संशोधित पीपीओ की प्रति, सेवानिवृति के समय निर्गत आरईएल एचएस चिकित्सा कार्ड तथा नवीनतम पेंशन स्लिप एवं मोबाइल नम्बर अवश्य देना होगा।
इन्ही दस्तावेजों के आधार पर उनके उम्मीद कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और कार्ड बनाया जाएगा।
Be First to Comment