मुजफ्फरपुर। अखाड़ाघाट स्थित बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में पिछले चार दिनों से पानी में वृद्धि होना जारी है। सिकंदरपुर में नदी के जलस्तर खतरे के निशान के करीब 52.11 सेमी कम है।
मंगलवार को लगभग 5 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है। जिसके कारण पानी आसपास के मैदानों में फैलना शुरू हो गया। जिसके कारण नदी के आसपास रहने वाले लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
उधर गंडक नदी में भी पिछले तीन दिनों से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ की समस्या अधिक हो गयी है। बूढ़ी गंडक नदी के पेटी में बने कई झोपड़ियां पानी में एक तिहाई डूब गया है। वहीं नदी के पेटी वाले इलाका बालूघाट, चंदवारा, जीरोमाईल, शेखपुरढ़ाव के कई मकानों में पानी प्रवेश कर गया है।
बाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज में शनिवार को 2 लाख 93 हजार 600 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जबकि शुक्रवार को 4 लाख 4 हजार 100 क्यूसेक पानी गंडक नदी में छोड़ा गया था।
वहीं रविवार को 2 लाख 67 हजार 200 क्यूसेक, सोमवार को 3 लाख 42 हजार 800 क्यूसेक, मंगलवार को 2 लाख 76 हजार 800 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे गंडक नदी में उफान आ गया है। पानी नदी के आसपास के इलाकों में फैल गया है।
Be First to Comment