मामला पश्चिम चम्पारण के योगापट्टी प्रखंड से है। जहां सिसवा भूमिहार पंचायत के वार्ड नौ में महीनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
इसके खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने पानी टंकी के पास खड़ा होकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वार्ड क्रियान्वयन समिति ने राशि की बंदरबांट कर खराब काम कराया है। इस कारण पानी टंकी और नल बेकार साबित हो रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, करीब 16 लाख रुपये की लागत से मानक विहीन कार्य कराया गया है। इधर, वार्ड सदस्य ने बताया कि एमबी बुक के नाम पर मुखिया और विभाग के जेई ने पांच-पांच प्रतिशत बतौर कमीशन यानी रिश्वत ले ली है।
ऐसे में गुणवत्तापूर्ण कार्य का हवाला देना बेईमानी होगी। वार्ड सदस्य रामाधार ठाकुर ने बताया कि इतना ही नही अन्य लोगों ने भी रिश्वत ली है। यहा तक कि नल जल के स्ट्रक्चर के पास बोर्ड भी नही लगाया गया है कि पोल खुल जायेगा।
Be First to Comment