Press "Enter" to skip to content

मधुबनी में अपराधियों ने पेट्रोल फेंक घर में लगायी आग, किशोरी झुलसी

घटना मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के कसमा मरार गांव की है। अज्ञात अपराधियों ने ग्रामीसण मनोज यादव के घर की खुली खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस दौरान घर में सो रही उसकी बेटी नंदनी कुमारी (14) गंभीर रूप से झुलस गई।

इस दौरान घर में रखे सामान भी जल गये। नंदनी अपनी मां के साथ घर में सोई हुई थी। रात में बिजली गुल थी। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। किशोरी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया गया है।

परिवार के लोगों के अनुसार, बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से निजात पाने के लिए खिड़की खुली हुई थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर में सोई लड़की के शरीर पर खिड़की से पेट्रोल फेंककर आग लगा दी।

उसके शरीर से आग की तेज लपटें देख उसकी मां सविता देवी चिल्लाई। चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे। आग पर काबू पाया। तबतक नंदनी गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।


अपनी बेटी को बचाने के क्रम में उसकी मां भी आंशिंक रूप से जख्मी हो गई। जख्मी नंदनी का इलाज रातभर स्थानीय स्तर पर चलता रहा। उसके पिता अर्थोपार्जन के लिए परदेश रहते हैं। घर पर मां-बेटी एवं एक दस वर्षीय बालक रह रहा है।


स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह इलाज के लिए खजौली पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक पीएन शार्मा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए उसे सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया गया।


सूचना पर पहुंचे खजौली थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने जख्मी बच्ची की मां सविता देवी से घटना की जायजा लिया। कहा कि उसकी मां सविता देवी के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MADHUBANIMore posts in MADHUBANI »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *