मुजपफरपुर। कल्याणी स्थित जवाहरलाल रोड में शाम छह बजे अधिकांश सब्जियां 15 से 40 रुपये प्रतिकिलो की दर बेचा जा रहा था। सब्जी बिक्रेता चिल्ला-चिल्ला कर सब्जी के दाम बोल रहे थे कि राहगीर आवाज सुनकर खरीदारी कर सके।
महंगे का माल सस्ते में ले जाओ की आवाज दे रहे थे। भिण्डी, खीरा, करैला, झिगुनी 15 रुपये प्रतिकिलो की दर से बेचा जा रहा था।
हालांकि बारिश के कारण लगभग आधा फीट जलजमाव था। बावजूद इसके सब्जी की दुकानें लगी थी। दुकानदार सामान रखने के लिए ईंटा लगाकर ऊंचा स्थान बने हुये थे।
खरीदार पानी में रूक कर अपने मनपसंद की हरी सब्जियां की खरीदारी कर रहे थे।
मंडी में चलानी एवं लोकल परवल 20 से 40 रुपये प्रतिकिलो, बैगन, टमाटर, नेनुआ 30 रुपये प्रतिकिलो, बैगन फंटा,बड़बटी 40 रुपये प्रतिकिलो, मूली 50 रुपये एवं फूलगोभी 60 रुपये प्रतिकिलो की दर से बिक रहा था।
Be First to Comment