समस्तीपुर जिले में इन दिनों गंगा नदी पूरे उफान पर है। गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जिले के मोहिउद्दीन नगर, मोहनपुर और विद्यापतिनगर प्रखंड के कई इलाके बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हो गए हैं।
बाढ़ के कारण मोहनपुर प्रखंड की अधिकतर पंचायतें प्रभावित हैं। इन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन के अनुसार कम्युनिटी किचन, नाव, प्लास्टिक शेड, चापाकल और मेडिकल टीम मुहैया करा दी गयी है। हालांकि, लोगों का कहना है कि उनके पास अब तक कोई कुछ पूछने भी नहीं पहुंचा है।
मेडिकल की टीम इन तमाम सुविधाओं को वार्ड प्री तक पहुंचाने की दावे कर रही है लेकिन मोहनपुर प्रखंड के जौनपुर में हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार व पशुओं को लेकर गुजारा कर रहे हैं। लेकिन, इन लोगों तक जिला प्रशासन की कोई भी सुविधा नहीं पहुंची है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 दिनों से हमारे घरों में पानी है। सभी लोग अपने परिवार और मवेशियों के साथ इस ऊंचे स्थान पर रह रहे हैं।
अब तक ना तो बच्चों के लिए दूध न ही कोई भोजन न ही पशुओं का चारा की व्यवस्था की गई है। अब तक कोई इन लोगों को इन लोगों का हाल-चाल भी लेने नहीं पहुंचा है।
Be First to Comment