Press "Enter" to skip to content

शिवहर में मंत्री सुभाष सिंह ने की विकास कार्यों की समीक्षा

शिवहर स्थित कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में जिले के प्रभारी मंत्री सुभाष सिंह ने बुधवार को बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने जिले में चल रहे विकास कार्यों को गिनाया। इससे पहले जिले के प्रभारी मंत्री के आगमन पर अधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। बैठक में सांसद रमा देवी, विधायक चेतन आनंद, डीएम सज्जन राज शेखर, एसपी डॉ संजय भारती सहित अन्य मौजूद थे।


इस दौरान डीएम सज्जन राजशेखर ने बताया शिवहर जिले में 6 वेंटीलेटर एवं आईसीयू सदर अस्पताल में क्रियाशील हैं। 21 ऑक्सीजन पाइप लाइन आपूर्ति बेड सदर अस्पताल में कार्यरत है।

ब्लड बैंक के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। ऑक्सीजन प्लांट आ गया है। इसे भी स्थापित करने का काम प्रगति पर है। 100 बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन स्थापित करने का काम भी तेजी से चल रहा है।

आरटी पीसीआर कोरोना जांच मशीन संचालन का कार्य अंतिम चरण में है। इसके लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

विकास कार्यों की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन , कृषि , शिक्षा, सहकारिता ,ग्रामीण विकास ,उत्पाद विभाग, जिला लोक शिकायत, राजस्व , अल्पसंख्यक कल्याण, लोक स्वास्थ्यप्रमंडल ,आरडब्ल्यूडी, भवन प्रमंडल, बिजली विभाग, लघु सिंचाई प्रमंडल, एनएच 104 सड़क ,पथ प्रमंडल आदि विभागों की समीक्षा की।

सभाकक्ष में एसपी डॉ भारती ने सांसद रमा देवी को भी गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। उप विकास आयुक्त विशाल राज ने विधायक चेतन आनंद को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया है। जिला परिषद की चेयरमैन नीलम देवी एवं नगर परिषद के चेयरमैन अंशुमान नंदन सिंह के द्वारा प्रभारी मंत्री को फूल का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from SHEOHARMore posts in SHEOHAR »
More from STATEMore posts in STATE »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *