सीतामढ़ी जिले के मिड्ल स्कूल मेदनीपुर में जिला बंदोबस्ती कार्यालय ने सेमिनार का आयोजन किया। इस दौरान स्थानीय किसानों को जमीन के विशेष सर्वेक्षण के महत्व की जानकारी दी गयी।
अधिकारियों ने बताया कि जमीन का विशेष सर्वेक्षण करने के बाद भूमि विवादों का निपटारा करने में मदद मिलेगी। इससे किसानों का भी फायदा होगा।
किसानों को जमीन के विशेष सर्वेक्षण में सरकार की मदद करनी चाहिए। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि पंचायत चुनाव के बाद सर्वेक्षण का कार्य शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि भूमि के इस विशेष सर्वेक्षण से भूमि विवादों को खत्म करने में मदद मिलेगी।यही वजह है कि आप सभी ग्रामीणों का कर्तब्य है कि इस अभियान को सफल बनाने में सरकार की मदद करें।
मौके पर सर्वेक्षण अमीन जयंत कुमार आज़ाद,प्रकाश कुमार सुमित कुमार,मिंटू कुमार,सुशील कुमार ठाकुर ने लोगों से अपील की कि पंचायत चुनाव 20121 के बाद यह कार्यक्रम शरू हो जाएगा। आपलोग अपने अपने भूमि का गागजात हर हाल में पंचायत सरकार भवन में जमा कर देंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडौल बुजुर्ग के मुखिया ज्याउल्लाह परवेज़ ने की। धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख मो ज़ाकिर ने किया।
Be First to Comment