पटना में राज्य के भू राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने कहा कि अब राज्य भर में जमीन की ऑनलाइन नापी की व्यवस्था की गई है। इससे लोगों को काफी आसानी होगी।
मंत्री ने कहा कि नयी व्यवस्था के तहत अब जमीन से संबंधित सारे कागजात और नक्शे ऑनलाइन किये जा रहे हैं। इसके लिए सभी संबंधित उपाय भी किये जा रहे हैं ताकि किसी को परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि राज्य भर में जमीन के सर्वेक्षण का काम तेजी से चल रहा है। इसी का असर है कि अब जमीन संबंधित मामलों के फरियादी कम पहुंच रहे हैं।
मंत्री ने राज्य भर के लोगों से जमीन मामलों का जल्द निबटारा कर लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अब सभी मौजे और हलके का नक्शा भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
Be First to Comment