पटना जिले से सटे घोसवरी प्रखंड में नदियों के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इस कारण घोसवरी प्रखंड के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
सबसे ज्यादा त्रिमुहान, बलवा और गुढ़ियारी तीनों गांवों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है। नाव के सहारे लोग गांव आना-जाना कर रहे हैं। गुढ़ियारी के लोग पानी हेलकर गांव आ जा रहे हैं।
हालांकि, ग्रामीणों की अपील पर घोसवारी अंचलाधिकारी उमेश शर्मा ने ग्रामीणों के लिए नाव की व्यवस्था कर दी है। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। लोग बिना किसी शुल्क के आवागमन कर रहे हैं।
आपको बता दें कि घोसवारी प्रखंड में मुहाने नदी हो या बगदही नदी हो इन नदियों के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है।
नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद काल इलाके में धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है किसानों द्वारा धान की फसल बोई गई थी जो अब पानी में डूब चुकी है
Be First to Comment