Press "Enter" to skip to content

बेतिया रेल हादसे की जांच शुरू, डीआरएम पहुंचे

बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के कुमारबाग रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है। इसके लिए मंगलवार सुबह समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी खुद कुमारबाग स्टेशन पहुंचे।

कुमारबाग रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन बेपटरी हो गयी थी। इसमें ट्रेन का एक डब्बा पटरी से उतर गया था। जांच दल ने रेलवे ट्रैक का जाएजा लिया और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।

डीआरएम ने बताया कि एक और जांच टीम मुख्यालय से आ रही है। उन्होंने बताया कि पूरी जांच के बाद ही रेल हादसे का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हालांकि उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि निरीक्षण करने पर पता चल रहा है कि यहां पर स्लीपर रिप्लेसमेंट का काम भी चल रहा था। यह भी हादसे का एक कारण हो सकता है।

उन्होंने कहा कि जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती है तबतक हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा कि जितने भी यात्री ट्रेन में सवार थे, उन सभी यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर दूसरी ट्रेन से भेजा गया हैं।

बता दें कि बेतिया नरकटियागंज रेल खंड के कुमारबाग स्टेशन पर सुबह 05210 नरकटियागंज से रक्सौल जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का एक डब्बा पटरी से उतर गया था। हालांकि, इस हादसे में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था क्योंकि ट्रेन कुमारबाग स्टेशन से खुली हीं थी कि यह हादसा हो गया।ट्रेन की गति कम होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *