सीतामढ़ी जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक व्यक्ति की मौ’त हो गयी। जिलेभर मेें दर्जनों जगहों पर बिजली के जर्जर तार ऐसे हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। आखिर, इस मौत के लिए जम्मिेदार कौन है, बिजली विभाग या सरकार।
सोमवार को नानपुर प्रखण्ड के गौरा गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक शर्मा उर्फ मुन्ना खेत से धान रोपनी कर लौट रहे थे। इसी बीच बिजली का जर्जर तार उनके शरीर पर गिर गया। इससे उनकी मौ’त हो गयी।
मुन्ना की मौत से उसके दो छोटे-छोटे बच्चे बेसहारा हो गये हैंे। अब सवाल पैदा होता है कि उसकी विधवा और दो मासूम बेटा व बेटी का भरण पोषण कौन करेगा। इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है।
मौके पर पहुंची पंचायत की मुखिया पुष्पा देवी एवँ मुखिया प्रत्याशी सरोज कुमार रॉय ने गहरा शोक प्रकट करते हुए सरकार से मृतक के परिवार को चार लाख रुपये राहत राशि देने की मांग की है।
अफसोस इस बात का है कि घटना के समय युवक की पत्नी अपने मायके गयी हुई थी। नानपुर थाने की पुलिस ला’श को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने में जुट गई है।
Be First to Comment