मुजफ्फरपुर में रविवार को सामाजिक संगठन प्रयत्न और नित बाल विकास डीईवी ने कोविड राहत कार्यक्रम 2021 के तहत हाइजेनिक किट और फूड पैकेट का वितरण किया।
महुआ रोड स्थित रामपुर काशी गांव में 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों के बीच सामान का वितरण किया गया। लाभार्थियों में सात विकलांग भी थे। कार्यक्रम प्रभात कुमार के नेतृत्व में हुआ।
हाईजेनिक किट में सैनिटाइजर, तौलिया, मास्क, साबुन, सैनेटरी पैड और फिनाइल था। फूड पैकेट्स में चीनी, चाय पत्ती, सरसो तेल, नमक, सोयाबीन और सत्तू आदि था।
कार्यक्रम में युवा समाजसेवी अर्जुन गुप्ता, वक्रिम जयनारायण निषाद, विनय प्रशांत, जितेंद्र राम, शिव शंकर शर्मा, संजीव कुमार की भूमिका सराहनीय रही।
Be First to Comment