बाढ़। भागलपुर जाने के दौरान बुधवार को लखीसराय में राजस्व मंत्री रामसूरत राय का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा के पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ लल्लू मुखिया ने फूल माला पहना और बुके देकर उनका स्वागत किया। पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि राज्य के लोगों का जमीन विवाद का निपटारा अब सरल तरीके से हो जाएगा। विभाग द्वारा ऑनलाइन रसीद व मोटेशन आदि की प्रक्रिया आसान कर दी गयी है।
मंत्री ने बताया कि पहले मोटेशन रद्द करने की प्रक्रिया डीसीएलआर के यहां से काफी जटिल होती थी। इसमें कई महीने लग जाते थे। अब इसकी समय सीमा निर्धारित कर दी गयी है। मंत्री ने लोगों से अपील भी की है कि दादा-परदादा के नाम के परिवारिक जमीन विवाद का बैठकर आपस में निपटारा कर ले, क्योंकि अब सर्वे का काम बहुत जल्द ही शुरू हो जाएगा इसके पहले आपसी बंटवारा कर लें ताकि मोटेशन कराने में कोई दिक्कत न आए और सर्वे के बाद उन्हें परेशानी में न हो।
Be First to Comment