होली को लेकर जमालपुर जीआरपी थाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत मुंगेर रेलवे स्टेशन से 3 महिलाओं को भारी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों महिला बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडी स्थान निवासी है.
दरअसल, लगातार दूसरे राज्यों से हो रहे अवैध तस्करी और होली के पर्व पर शराब विक्रेताओं द्वारा इसकी बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य जमालपुर जीआरपी थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत शनिवार को जीआरपी पुलिस द्वारा मुंगेर रेलवे स्टेशन से तीन महिलाओं को दो बैग और एक झोले के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया.
वहीं, जांच के दौरान जीआरपी पुलिस ने झारखंड निर्मित 135 बोतल देसी शराब को बरामद किया. इधर, जीआरपी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गिरफ्तार तीनों महिलाएं बासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के चंडी स्थान की रहने वाली है.
जीआरपी ने छापेमारी के तहत मुंगेर रेलवे स्टेशन से चंडी स्थान निवासी जोहरी देवी, शीला देवी और मंजू देवी को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, तीनों महिलाओं द्वारा शराब पहले साहिबगंज से भागलपुर लाया गया.
इसके बाद शराब को तीनों महिलाओं द्वारा गाड़ी संख्या 0508 भागलपुर-सहरसा मेमो स्पेशल ट्रेन द्वारा मुंगेर लाया गया. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार महिलाओं से पूछताछ कर रही है.
(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह zeeफीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Be First to Comment