हाजीपुर और मुजफ्फ’रपुर मुथूट फाइनेंस सोना लूट’कांड में फरार चल रहे मुख्य आरो’पित विकास झा ने ही नौ दिसं’बर को दरभंगा के बड़ा बा’जार स्थित अलंकार ज्वेल’र्स में पांच करोड़ की लूट को अंजाम दि’या था। पूछताछ में उसने पुलि’स के सामने इस घटना में अपनी संलि’प्तता स्वी’कार ली है।
विकास की निशा’नदेही पर पुलिस ने सम’स्तीपुर जिले के विभूति’पुर थाना क्षेत्र के बेल’संदी गांव में छापेमारी कर बबलू झा के घर से हाजी’पुर स्थित मुथूट फा’इनेंस से लूटा गया 126 ग्राम सोना बराम’द कर लिया है। इसके अला’वा उस’के घर से गांजा भी बरामद किया गया है। पूछता’छ में विकास झा ने पुलि’स को बताया था कि दरभंगा के अलं’कार ज्वे’लर्स से लूटा गया सो’ना पग’ड़ा गांव में उसके साथी हेमंत झा के यहां रखा हुआ है। पुलि’स ने हेमंत के घर पर छापे’मारी की। हालां’कि वहां से सोना की बराम’दगी नहीं हो सकी। हेमंत के घर से पुलिस ने गांजा बरा’मद किया। जिस बबलू झा के घर से 126 ग्राम सोना की बरा’मदगी हुई वह हेमंत झा का साला है। इस’की पुष्टि करते हुए एसएसपी बाबू राम ने कहा कि माम’ले की विस्तृत जान’कारी बुध’वार को दी जाएगी।
विकास की गिरफ्’तारी दरभंगा पुलिस के लिए सं’जीवनी
मुंगेर से विका’स झा की गिरफ्तारी दर’भंगा पुलिस के लिए संजीवनी साबित हो रही है। सूत्रों के अनुसार विकास ने लूटकां’ड में अपनी संलिप्’तता स्वीका’रते हुए गिरोह के कई अन्य बद’माशों के साथ साजि’श रचने व घटना को अंजा’म देने की बात पु’लिस को बताई है। सूत्रों के अनु’सार छह अन्य लोगों को भी हिरा’सत में लेकर पुलि’स पूछ’ताछ कर रही है। पूछता’छ के जरिये अलंकार ज्वेल’र्स से लूट गए सोना की बराम’दगी को लेकर लगातार छापे’मारी की जा रही है। पूछताछ में कई और सुराग पु’लिस के हाथ लग सक’ते हैं।
Be First to Comment