पूर्णियां में जि’ला कृषि पदाधि’कारी शंकर कुमार झा को डेढ़ ला’ख रु’पये रिश्वत लेने के आरोप में पट’ना से आई नि’गरानी की टीम ने मंग’लवार दोपहर में गि’रफ्तार कर लिया। वि’भाग के एक च’परासी को भी निगरानी ने दबोचा है। राज्य नि’गरानी मुख्या’लय ने दोनों की गिरफ्’तारी की पुष्टि की है। निग’रानी के एसपी विमलेंदु कुमार वर्मा के नेतृत्व में कार्र’वाई की गई है।
खुशकीबाग स्थित कृषि विभा’ग के कार्या’लय में इस माम’ले को लेकर देर शाम तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। बताया जाता है कि जिला कृषि पदा’धिकारी मामले की जां’च करने पर अड़े थे। उनका कहना था कि उ’नके द्वारा किसी भी तरह की रिश्व’त की मांग नहीं की गई है और उन्हें फं’साया जा रहा है।
गुलाबबाग लकड़ी’पट्टी के रहने वाले बम’बम आलो’क चौधरी नाम के व्य’क्ति का लाइसेंस डीएओ ने नक’ली खाद-बीज बेचने के आरोप में निलं’बित कर दिया था। उसी पर का’र्यालय में डायरी व कलम देने का आरो’प है। जबकि निगरा’नी टीम के सदस्यों का कहना था कि डीएओ ने डेढ़ लाख रुपये रिश्वत दो’बारा लाइ’सेंस देने के लिए मंगवायी थी।
इस बात का विरो’ध कृषि कार्या’लय के सभी कर्मचारियों के द्वारा कि’या गया, लेकिन नि’गरानी की टीम डीएओ को साथ ले’कर गयी। हालां’कि एक घंटे के बाद निग’रानी की टीम ज’लालगढ़ से लौटकर डीएओ का’र्यालय पहुंची। आत्मा के परि’योजना निदेश’क हरिमोहन मिश्रा ने इसे षडयंत्र बताते हुए कृषि विभा’ग के सचि’व को पत्र भी मंगल’वार शाम में लिखा है। उ’सके बाद कृषि विभाग के अधि’कारियों का शिष्टमं’डल इस संबंध में जिलाधि’कारी राहुल कुमार से भी मिला।
Be First to Comment