DARBHANGA : बुधवार दोपहर को दरभंगा में घ’टित सोना लू’टकां’ड मामले में 24 घंटे बाद भी एसटीएफ के हाथ कोई सफ’लता नहीं मिली है. पुलिस अभी भी अंधे’रे में ही ती’र चला रही है. हालांकि पुलिस की टीम ने जल्द ही डॉग स्क्वा’यड से ताला’शी पूरी करने की बात कही है. वहीं अब इस मामले के सफल उद्भे’दन हेतु एसटीएफ और सीआइडी की अलग-अलग टीमें लगाई गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा पुलिस टीम को लू’ट के 24 घंटे बाद भी कोई सु’राग हा’सिल नहीं हो सका है. पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से इं’कार कर रही है. वहीं विप’क्षी पार्टी राजद ने घट’ना के बाद का दो सीसीटीवी फुटे’ज जारी किया है, जिसमे लू’टकां’ड की घट’ना को अंजाम देने के बाद अपराधियों को हाथ में पि’स्तौल लह’राते भा’गते हुए देखा जा रहा है. घट’ना के बाद विप’क्ष सरकार पर लगातार हम’लावर है.
इससे पूर्व, स्वर्ण व्यवसायी के यहां लू’ट मामले की जां’च करने को लेकर पटना से एसटीएफ तथा सीआईडी की टीम दरभंगा पहुंची है. सीआईडी एसपी शैलेश सिन्हा ने बताया कि मामले में कुछ सु’राग मिले हैं. इस पुरे मामले की जां’च दरभंगा आईजी के मॉनिटरिंग मेंं हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार अपरा’धियों द्वारा की गई फाय’रिंग में एक कपड़ा दुकान पर काम करने वाले राजू राय नामक एक क’र्मी को भी गो’ली लगने की बात कही जा रही है. कर्म’चारी का इला’ज निजी क्ली’निक में चल जा रहा है.
इस बीच घटना के बाद दरभंगा के विधायक संजय सरावगी ने कहा कि दिनद’हाड़े इस तरह की घट’ना से प्रती’त हो रहा है, कि जैसे अपरा’धियों में पुलिस का खौ’फ कम होता जा रहा है. इतनी भी’ड़-भाड़ वाले इलाके में इतनी बड़ी घट’ना का होना बिलकुल सही नहीं है. टावर पर प्रशासन की मौजूदगी रहती है. इसके बाद भी घट’नास्थल पर पुलिस विलं’ब से पहुंची. पुलिस का भ’य अपरा’धियों में होना चाहिए. दरभंगा में यह एक बड़ी लू’ट है. कम से कम 20 राउंड फा’यरिंग हुई है. मेरे घर के निकट ही यह घट’ना घ’टित हुई है. प्रशासन को जल्द से जल्द का’र्रवाई करते हुए अपरा’धियों को गिर’फ्तार करना चाहिए.
Be First to Comment