MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : आपरा’धिक घट’नाओं पर नके’ल कसने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्दे’शानुसार चलाये जा रहे एस ड्राइव के तहत पुलिस को कई सफलताएं हासिल हुई है. इस दौरान बीते रविवार को पुलिस अधीक्षक नगर राजेश कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विशेष समका’लीन अभि’यान के तहत अलग-अलग थाना क्षेत्रों में का’र्रवाई कर कई मामलों में वां’छित 08 शा’तिर अपरा’धकर्मियों और मा’दक पदार्थों के त’स्करों को हथि’यार, लू’टा गया लैपटॉप, मोबाइल और मा’दक पदा’र्थ के साथ गिर’फ्तार करते हुए कई मामलों का पटा’क्षेप कर दिया.
पुलिस अधीक्षक नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गायघाट, बेनीवाद (गायघाट) और बोचहां थानाध्यक्षों के साथ सम्बंधित इलाकों में अपरा’धियों की ध’र-पक’ड़ हेतु अभि’यान चलाया गया.
इस सम्बन्ध में एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गायघाट थानाध्यक्ष पुअनि नरेंद्र कुमार द्वारा दिवा ग’श्ती, वाहन चेकिं’ग, आसूचना संक’लन के दौरान दोपहर 03:30 बजे बरुआ चौक पर वाहन चेकिं’ग के दौरान एक काले रंग के अपाचे पर तीन व्यक्तियों को रो’कने के प्रयास के फलस्व’रूप वह मोटरसाइकिल घुमा कर पुनः मुजफ्फरपुर की ओर भा’गने लगे, जिन्हे पुलिस ब’ल द्वारा खदे’ड़ कर गिट्टी, बालू सीमेंट की दुकान बेरुआ स्थित विकास एजेन्सी के पास पक’ड़ा गया.
पू’छताछ के क्रम में उनकी पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के कन्हारा निवासी राजा कुमार, गुड्डू कुमार और राघो मझौली निवासी रत्नेश कुमार के रूप में की गई. तला’शी के दौरान उनके पास से खरीद-बि’क्री हेतु 3 पैकेटों में रखे 1.439 किलोग्राम प्रतिबं’धित मादक पदार्थ च’रस, 3 मोबाइल, एक पर्स और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरा’मद किया गया है.
एसएसपी ने बताया की गायघाट और बोचहां थाना में इनके खिलाफ लू’ट, चो’री, आ’र्म्स ए’क्ट समेत अन्य आप’राधिक धा’राओं के तहत लगभग आधा दर्जन मामले द’र्ज हैं. अन्य थाना से भी संपर्क कर इनका आपरा’धिक इतिहास पता किया जा रहा है. इस मामले में एनडी’पीएस ए’क्ट के तहत मामला द’र्ज कर अग्रेत्तर का’र्रवाई की जा रही है. छापेमारी में गायघाट थानाध्यक्ष पुअनि नरेंद्र कुमार, पुअनि मो. असदुल्लाह, पुअनि आशीष कुमार ठाकुर और सिपाही उपेंद्र सिंह, सिपाही सोती कुमार तांती शामिल थे.
मुजफ्फरपुर पुलिस को दूसरी सफ’लता गायघाट थाना अंतर्गत बेनीवाद ओपी क्षेत्र में मिली है जहाँ ओपी अध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम के साथ रात्रि 10 बजे ग’श्ती के दौरान सूचना प्राप्त हुई की पिरौंछा हनुमान मंदिर एनएच 57 के समीप आधा दर्जन की संख्या में अपरा’धकर्मियों द्वारा कार एवं मोटरसाइकिल से लू’ट की यो’जना बनाने हेतु इक’ठ्ठा हैं. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए तत्क्षण का’र्रवाई की गई. चिन्हित स्थल की घेराबं’दी कर छा’पेमारी की गई. छा’पेमारी के दौरान अँ’धेरे का फ़ा’यदा उठा कर कार और बाइक सवार चार अपराधकर्मी फ’रार होने में सफ’ल रहे.
वहीं मौके से 02 अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया गया, जिनकी पहचान क्रमशः दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज चौक कबीर चक बेलायाकूब निवासी सूरज कुमार शर्मा और जयमंगल विश्वकर्मा के रूप में की गई है. तला’शी के दौरान इनके पास से 7.65 बो’र का एक लोडे’ड पि’स्टल और 7.65 बो’र का एक राउं’ड जि’न्दा कार’तूस और एक मोबाइल बरा’मद किया गया. पूछताछ में इन्होंने मौके से फ’रार हुए अपने साथियों के नाम ठि’काने पुलिस को बताये हैं, जिसके आधार पर पुलिस छा’पेमारी कर उनकी गिर’फ़्तारी हेतु प्रयासरत है.
फ’रार हुए अपरा’धकर्मियों में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के गंज चौक कबीर चक बेलायाकूब निवासी विशाल सिंह उर्फ़ दुर्गानन्द यादव (वर्तमान में बेनीवाद ओपी क्षेत्र के पिरौंछा निवासी), मुकेश यादव, बादल मंडल और विकास झा बताया गया है. छापेमारी में बेनीवाद ओपी अध्यक्ष पुअनि राजकुमार, पुअनि दीपक कुमार, सिपाही गोपाल प्रसाद यादव, राकेश कुमार और सनोज कुमार शामिल थे.
पुलिस टीम को तीसरी सफलता बोचहां थाना क्षेत्र में मिली जहाँ एक कई आपरा’धिक मामलों में शामिल एक वां’छित अपरा’धकर्मी की गिर’फ़्तारी की गई, जिसकी पहचान तौकीर के रूप में की गई है. तला’शी के दौरान उनके पास से एक पि’स्टल और दो राउं’ड जि’न्दा का’रतूस बरा’मद किया गया. एसएसपी ने बताया की तौकीर के खि’लाफ बोचहां थाना में लू’ट समेत अन्य आप’राधिक वा’रदातों के आधा दर्जन मामले द’र्ज हैं.
एसएसपी जयंत कांत ने बताया की गायघाट से गिर’फ्तार दरभंगा के अपरा’धियों ने खु’लासा किया है की वे स्थानीय अपरा’धियों के साथ दरभंगा और मुजफ्फरपुर के सीमा क्षेत्र वाले इलाकों में आपरा’धिक घट’नाओं को अंजा’म देते थे. गिर’फ्तार सभी अपरा’धियों का आपरा’धिक इति’हास रहा है, आसपास के जिलों से भी इनका आपरा’धिक इतिहास खं’गाला जा रहा है. अपरा’धियों के स्वी’कारोक्ति बयान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य फ’रार साथियों की तला’श में पुलिस टीम लगातार छा’पेमारी कर रही है.
Be First to Comment