KISHANGANJ (ARUN KUMAR) : किशनगंज पुलिस की तत्प’रता और त्वरित का’र्रवाई के परिणा’मस्वरुप एक आपरा’धिक गि’रोह के आधा दर्जन से अधिक अपरा’धकर्मियों को असल’हों के साथ गिर’फ्तार करते हुए एक बड़ी लू’टकां’ड की घट’ना को अंजा’म देने से पूर्व उसे नाका’म कर दिया. किशनगंज पुलिस को यह काम’याबी पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व और तकनी’की सेल के सहयोग से प्राप्त हुई है. पुलिस के ह’त्थे चढ़े अपरा’धकर्मियों ने कई लू’ट और बाइक चो’री की घट’ना में अपनी संलि’प्तता स्वीकारी है. मामले में पुलिस जां’च पड़’ताल में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के दिशा-निर्दे’श पर अप’राध नियंत्रण और विधि व्यवस्था संधा’रण हेतु पुरे जिले में विशेष अभि’यान चलाया जा रहा है. जिस दौरान सूचना मिली की बहादुरगंज और कोचाधामन के बीच एनएच पर अपरा’धियों द्वारा एक सीएसपी संचालक को निशा’ना बनाते हुए लू’ट की बड़ी वा’रदात को अं’जाम देने वाले हैं. किशनगंज एसपी के दिशा निर्दे’श पर किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कोचाधामन थानाध्यक्ष पुअनि सुमन कुमार सिंह और बहादुरगंज थानाध्यक्ष पुअनि संजय कुमार के साथ ही 10 जवानों ने सादे लिबास में एलआरपी चौक से महादेव दिग्घी चौक तक घे’राबं’दी करते हुए मो’र्चा संभाल लिया.
सर्विलांस टीम द्वारा अपराधकर्मियों की सभी गतिवि’धियों की जानकारी प्राप्त हो रही थी. इस बीच दो बाइक पर सवार 6 व्यक्तियों के संदि’ग्ध गति’विधियों के आधार पर उन्हें रो’कने की को’शिश की गई. जिस दौरान वे भा’गने लगे. पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार 3 व्यक्तियों को खदे’ड़ कर प’कड़ लिया वही दूसरी बाइक पर सवार अन्य तीन व्यक्ति भा’गने में सफ’ल रहे. पुलिस पूछताछ के दौरान पक’डे गए व्यक्तियों ने खु’लासा किया की हल्दीखोड़ा के एक सीएसपी संचालक चंद्रमोहन साह को लू’टने की मंशा से आये थे. उन्होंने बताया की सीएसपी संचालक चंद्रमोहन साह द्वारा एसबीआई बैंक की शाखा से 3 लाख रुपये निकासी कर अपनी बाइक से घर लौ’टने की पक्की जानकारी के आधार पर उसे रास्ते में लू’टने की यो’जना थी.
पक’डे गए अपरा’धकर्मियों ने अपने फ’रार हुए अन्य तीन साथियों समेत घ’टना में शामिल ला’इनर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी. जिसके आधार पर सघन छा’पेमारी अभि’यान चलाकर घ’टना में शामिल सभी अपरा’धकर्मियों और लाइ’नर को विभिन्न स्थानों से गिर’फ्तार कर लिया. पुलिस छा’पेमारी के दौरान भा’गने के क्रम ने एक अपराधी ने अपना हथि’यार एक तालाबनुमा ग’ड्ढे में फेंक दिया था, जिसकी खो’जबीन जारी है.
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधकर्मियों में हल्दीखोड़ा वार्ड नं. 10 निवासी अभय कुमार हरिजन (लाइनर), टूपामारी वार्ड नं. 10 निवासी शम्स रजा, मनसुरा वार्ड नं. 10 निवासी सर्वर आलम, मस्तलिया वार्ड नं. 13 निवासी मो. पप्पू, डोरिया वार्ड नं. 05 निवासी साहेब आलम, नेहाल भाग सोंथा वार्ड नं. 01 निवासी साहेब आलम (सभी थाना कोचाधामन) और बहादुरगंज थाना क्षेत्र के सिकटीहार वार्ड नं. 13 निवासी सबा अंसार शामिल हैं. तला’शी के दौरान इनके पास से एक देशी क’ट्टा, एक राउंड जि’न्दा कार’तूस, घट’ना में प्रयुक्त तीन मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, 7,500 रुपया नगद और दो चा’कू बरा’मद किया गया है.
किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया की प’कडे गए सभी अपरा’धकर्मी 19 से 23 वर्ष के नवयुवक हैं, जिनमें 03 कु’ख्यात अप’राधी हैं और सभी का आपराधिक इतिहास रहा है. कई लू’ट और मोटरसाइकिल चो’री की घट’नाओं में अपनी संलि’प्तता स्वीकार की है. फ़िलहाल सभी का स’त्यापन करते हुए इनके अन्य आपरा’धिक इति’हास का पता लगाया जा रहा है. अपराधियों के स्वी’कारोक्ति ब’यान और बरा’मद मोबाइल के सीडी’आर के आधार पर पुलिस टीम इनके अन्य साथियों की तला’श में छा’पेमारी कर रही है.
छा’पेमारी में शामिल पदाधिकारी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, सदर अंचल के अंचल पुलिस निरीक्षक अमर प्रसाद सिंह, कोचाधामन थानाध्यक्ष पुअनि सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष पुअनि संजय कुमार, तकनी’की शाखा के प्रमोद कुमार और सुमित कुमार समेत अन्य पुलिस ब’ल शामिल थे.
Be First to Comment