बिहार के सह’रसा जिले में अपरा’धियों ने दंत चिकित्सक डा. अभिषेक कुमार राजा को रवि’वार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मि’लने से दहशत में आए चिकि’त्सक ने सदर थाना में आ’वेदन देकर कार्र’वाई करने की मांग की। धमकी जिस समय मिली उस वक्त चिकित्’सक अपने घर पर ही थे।
चिकित्सक ने सदर थाना में आवेद’न देकर बता’या कि रविवार को सुबह सा’ढ़े दस बजे मोबाइल फोन नंबर 8091717298 से मेरे मोबा’इल फोन पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने गंदी’गंदी गाली देते हुए कहा कि मुझे तुम्हारे नाम का सु’पारी मिला है। सुपारी के साथ मुझे तुम्हारा मो’बाइल नंबर और फोटो मिला है। जल्द ही तुम्हारी ह’त्या हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि कॉल कर’ने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्’हारे पास कुछ घंटे बचे हुए हैं। चिकि’त्सक ने किसी से विवाद और दु’श्मनी होने की बात से इंका’र करते हुए कहा कि मैं कॉल करने वाले को नहीं जानता। दंत चिकि’त्सक ने बताया कि धमकी भरा कॉल आने के बाद मेरा पूरा परिवार भय’भीत हो गया है। पीड़ित ने मामले में कार्र’वाई करने की मांग की है । चिकित्’सक के द्वारा पुलिस प्रशा’सन के वरीय अधिका’रियों को भी धमकी मिलने के संबंध में जान’कारी दी है।
सदर थाना’ध्यक्ष आर के सिंह ने कहा कि मामले की छान’बीन की जा रही है। चाणक्’यपुरी निवासी दंत चिकित्सक शहर के एक हास्पि’टल में ऑन काल कार्यरत हैं। उनका अपना निजी क्लिनिक भी है।
Be First to Comment