Press "Enter" to skip to content

बिहार राज्यस’भा उपचु’नाव: 2 दि’संबर को को नामां’कन क’रेंगे सुशील मोदी

बिहार में राज्यसभा की एक सीट के लिए हो रहे उपचु’नाव में भाज’पा की ओर से नामित पूर्व उपमुख्’यमंत्री सुशील कुमार मोदी दो दिसम्बर को नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश भा’जपा प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि दो दिस’म्बर को साढ़े 12 बजे सुशील मोदी नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के दौरान मुख्य’मंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्’यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, प्रदेश भाज’पा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल सहित एनडीए के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बता दें कि सुशील कुमार मोदी के नाम बिहार में सबसे लंबे समय तक उपमुख्’यमंत्री बनने का रिकॉर्ड है। साल 2005 में वे बिहार के तीसरे उपमुख्’यमंत्री बने और वे 11 वर्ष तक इस पद पर रहे। संसदीय राज’नीति में सुशील मोदी 1990 में पटना केंद्रीय (अब कुम्हरार) विधान सभा से पहली बार चुना’व जीते। इसके बाद 1995 और 2000 में चुनाव जीते। 2004 में भागलपुर से लोक’सभा सांसद चुने जाने के बाद 2005 में इस्तीफा देकर उपमुख्’यमंत्री बने। इसके पहले 1996 से 2004 तक आठ साल तक बिहार विधा’नसभा में विपक्ष के नेता रहे। साल 2000 में सात दिनों की नीतीश सर’कार में संसदीय कार्य मंत्री बने। जून 2013 में भाजपा के नीतीश सरका’र से अलग होने तक वे उप मुख्यमं’त्री रहे। सरकार से हटने पर बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता बने। जुलाई 2017 से लेकर प्रदेश में ग’ठित नई सरकार के बनने तक उपमु’ख्यमंत्री के पद पर रहे।
पटना के सेंट माइकल से स्कूली शिक्षा तो बी’एससी की डिग्री बीएन कॉलेज पटना से ली। 1974 में जेपी के आ’ह्वान पर एमएस’सी की पढ़ाई छोड़ दी और 19 महीने तक जेल में रहे। 1968 में आरएसएस का उच्चतम प्रश’क्षिण यानी अधिकारी प्रश’क्षिण कोर्स ज्वाइन किया। मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आरएसएस के विस्ता’रक की भूमिका में दा’नापुर व खगौल में काम किया। बाद में पटना शहर के संध्या शाखा का इंचार्ज भी बने।

Share This Article
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from FEATUREDMore posts in FEATURED »
More from NewsMore posts in News »
More from PoliticsMore posts in Politics »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *