Press "Enter" to skip to content

CSBC बिहार पुलि’स सिपाही भ’र्ती 2020 : बिहार पु’लिस सिपाही भर्ती प’रीक्षा की नई तारी’ख घो’षित

केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), ने बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख तय कर दी है। यह परीक्षाएं 14 और 21 मार्च को आयोजित की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही 13 नवंबर से चल रहा है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसम्बर है। आपको बता दें कि पुलिस में सिपाही के 8415 पदों पर बहाली के लिए यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।

लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू

चयन पर्षद ने इसके लिए लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यदि सेंटर उपलब्ध होता है तो अगले वर्ष, 14 औऱ 21 मार्च को परीक्षा आयोजित की जाएगी। केन्द्रीय चयन पर्षद के माध्यम से सिपाही और समकक्ष कई पदों पर बहाली की जा रही है। लिखित और शारीरिक परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी गई है। 16 दिसम्बर को वनरक्षी के 484 पदों के लिए दो पालियों में लिखित परीक्षा निर्धारित है। वहीं वनपाल के 236 पदों के लि’ए 20 दिस’म्बर को लिखित परीक्षा होगी। इसके अलावा चाल’क सिपा’ही के 1722 पदों के लिए 3 ज’नवरी, 2021 और होम’गार्ड सिपाही के 551 पदों के लि’ए अ’गले वर्ष 24 जन’वरी को लि’खित परी’क्षा होनी है। वहीं, पु’लिस में सि’पाही के 11880 पदों समेत वि’भिन्न पदों पर नि’युक्ति के लिए शारी’रिक परीक्षा की ति’थि पहले ही घो’षित की जा चुकी है। हो’मगार्ड में सि’पाही चाल’क के 98 पदों के लिए 27 व 28 न’वम्बर को शारी’रिक परीक्षा होनी है। इसके बाद बा’की पदों के लिए परी’क्षा होगी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *