बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा और मधुब’नी जिला में राष्ट्रीय जनतां’त्रिक गठबंधन को जबर’दस्त फायदा मिला था। 20 विधा’नसभा सीटों में से 17 पर जीत मिली थी। नीतीश कै’बिनेट में 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। इनमें से तीन विधा’यकों को जगह दी गई है। मधुब’नी से रामप्रीत पासवान और शीला मंडल के अलावा दरभंगा से जीवेश मिश्रा को भी राज्य’पाल ने शपथ दिलाई है।
आपको बता दें कि रामप्रीत पासवान मधु’बनी जिला के राजनगर से और जीवेश मिश्रा दरभंगा जिला के जाले विधा’नसभा सीट से बीजे’पी विधायक हैं। वहीं, शीला मंडल फुलपरास सीट से जेडीयू के कोटे पर विधा’यक निर्वाचित हुई हैं। हालांकि, मुकेश सहनी भी दर’भंगा जिला के ही रहने वाले हैं। उन्होंने बख्तियारपुर सीट से विधा’नसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें हार का सा’मना करना पड़ा था।
आपको बता दें कि पिछली सरका’र में भी दरभंगा और मधु’बनी के चार मंत्री शामिल थे। मदन सहनी, संजय झा, विनोद नारायण झा और कपि’लदेव कामत मंत्री बनाए गए थे।
बिहार में विधा’नसभा चुनाव 2020 में जीत के बाद आज एनडीए की नई सरकार का गठन हो गया है। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्य’मंत्री पद की शपथ ली है। राज्य’पाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनी’यता की शपथ दिलाई। उनके बाद बीजेपी के तारकि’शोर प्रसाद और रेणु देवी ने शपथ ली। कुल 14 मंत्रियों ने शपथ ली है। 5 मंत्री जेडीयू कोटे से बने हैं तो सात मंत्री बीजे’पी के हैं। 1-1 पद हम और वीआईपी को मिला है। शपथ ग्रहण स’मारोह में नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय मंत्रि’मंडल के गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजभ’वन पहुंचे। तेजस्वी यादव ने नीतीश को बधाई देने के साथ तंज कसते हुए उन्हें मनोनीत मुख्य’मंत्री बताया।
Be First to Comment