छठ पर्व पर पटना समेत दानापुर रेल मंडल में आने वाली सभी ट्रेनें अपनी पूरी क्ष’मता के साथ आ रही हैं। पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर, दानापुर, पाटलिपुत्र समेत अन्य स्टेशनों पर पहुंचने वाली सभी ट्रेनें अपने उद्गम स्टेशन से ही भरी हुई आ रही हैं। ट्रेनों की सभी बोगि’यों में क्षम’ता के अनुरुप सभी सीटें भरी हुई रह रही हैं। वहीं, छठ के बाद 22 नवंबर से 30 नवंबर तक बिहार से बाहर के राज्यों में जाने वाली सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।
सोमवार की सुबह नई दिल्ली से आने वाली राजधा’नी पूरी क्षमता के साथ जंक्शन पहुंची। पहले के दिनों की तुलना में अधिक यात्रि’यों के आगमन से प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुले’टिंग एरिया में मेला सा नजारा रहा। यही हाल संपूर्ण क्रांति एक्स’प्रेस का भी रहा। इसमें भी पूरी क्षमता से भर’कर यात्री आए। इसी तरह मुंबई से आने वाली ट्रेन भी फुल पहुंच रही है। अहमदाबाद, इंदौर, रांची, सिकंदराबाद समेत अन्य जगहों से का’फी लोग छठ के लिए आ रहे हैं। लेकिन रेलवे की मानें तो सबसे अधिक यात्री दिल्ली व मुंबई से आ रहे हैं। महा’वीर मंदिर के बाहर में सैकड़ों ऑटो वालों को भी इन दिनों अधिक सवा’री मिलने लगे हैं। छठ पूजा को लेकर परदेस से घर लौटने वाले व्रती काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।
पटना जंक्शन के निदेशक डॉ नीलेश कुमार ने बताया कि आज’कल छठ के मौके पर सभी राज्यों से आने वाली सभी ट्रेन पूरी कैपि’सिटी के साथ आ रही है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सभी श्रेणी के बो’गियों में आने के समय वेटिंग लिस्ट करीब 100 के आस’पास रह रहा है। ऐसे में बोगी में पूरी क्षमता के अनु’रूप ही यात्री आ रहे हैं। स्लीपर में 50, टू एस में 90 से 100, एसी 3 में 50, और एसी टू में 20 के आ’सपास ही लोग आ रहे हैं। वहीं, बिहार आने वाली स्पेशल ट्रेनों के अलावा पूजा स्पेशल, क्लोन स्पेश’ल ट्रेनों में भी पूरी क्षमता से यात्री आ रहे हैं। वहीं, पटना से आने जाने वाली मेमू पैसेंजर में भी यात्रि’यों की तादाद बढ़ रही है। बाहर के स्टेशनों से आने वाले जंक्शन से मेमू ट्रेन पकड़ कर नजदीक के स्टेशन पहुंच रहे हैं। वहीं, जं’क्शन पर यात्रियों की भीड़ को देखकर करबि’गहिया साइड के दो इंट्रेंस खोल दिए गए हैं। साथ ही सभी वेटिं’ग हॉल भी खोले गए हैं। जंक्शन पर कोरोना के गाइड’लाइन का पालन कराने के लिए सभी या’त्रियों की नियमित जांच भी की जा रही है।
Be First to Comment