सकरा थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित मारकन चौक पर सोमवार को यात्री बस में ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी.

घटना में बस पर सवार पांच यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी.



एसआइ रमाशंकर चौधरी ने घायलों को सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में बस पर सवार सुल्ताना खातून (18), दुबहा निवासी केशव कुमार (30), सुंदरपुर गांव निवासी रामसिंघासन मुखिया (48) आदि लोग शामिल हैं.



बताया गया कि बस यात्रियों लेकर जा रही थी. इसी दौरान चालक ने मारकन चौक पर यात्री को चढ़ाने के लिए बस रोक दिया. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस में पीछे से ठोकर मार दी, जिससे घटना हुई.





Be First to Comment